पुत्र मोह की आह...कांग्रेस हुई वाह !
BY Anonymous11 Nov 2019 9:56 AM GMT

X
Anonymous11 Nov 2019 9:56 AM GMT
वर्षों की दोस्ती ।
पल में दिया तोड़ ।।
सत्ता के वास्ते ।
सहयोगी दिया छोड़ ।।
कुर्सी खातिर ।
लगा रहा दौड़ ।।
पुत्र मोह की आह ।
मुख्यमंत्री की चाह ।।
दरकिनार कर दिया ।
बाला साहब की राह।।
भुला कर दुश्मनी ।
कांग्रेस से बात बनी ।।
जनादेश कर अपमान ।
भांड में जाये जनता महान ।।
अभय सिंह
Next Story