माया मिली न राम .... मुहँ के बल गिरे धड़ाम
BY Anonymous13 Nov 2019 2:09 AM GMT

X
Anonymous13 Nov 2019 2:09 AM GMT
माया मिली न राम ।
मुहँ के बल गिरे धड़ाम ।।
50 - 50 का ये खेल ।
प्रयत्न के बाद भी फेल ।।
मियांद हुई पूरी ।
हसरत रह गयी अधूरी ।।
कांग्रेस-एनसीपी का ।
अलग-अलग अलाप ।।
हो नहीं पाया ।
कुछ भी साफ ।।
आपसी तकरार ।
फँस गईं सरकार ।।
अंततः गेंद गयी ।
महामहिम के पाले ।।
शासन राष्ट्रपति के सहारे ।
हाथ मलते रह गये सारे ।।
Next Story