एक बार फिर भतीजे ने चाचा को किय चित : अभय सिंह
BY Anonymous23 Nov 2019 7:57 AM GMT

X
Anonymous23 Nov 2019 7:57 AM GMT
भतीजा अजित ।
चाचा को किया चित ।।
अजब ये खेल ।
सियासत हुई फेल ।।
शिवसेना के सपने ।
न हुआ पूरे ।।
सीएम का अरमान ।
रह गये अधूरे ।।
बीजेपी-एनसीसी का खेल ।
समीकरण कर दिया फेल ।।
सबको चौकया ।
फडणवीस राज्य आया ।।
कहावत हुई चरितार्थ ।
मलते रह गये हाथ ।।
दो बिल्ली की लड़ाई ।
सबको आ गई याद ।।
Next Story