खूब बरसे पायलट ...अपनी ही सरकार पर
BY Anonymous5 Jan 2020 1:23 PM GMT
X
Anonymous5 Jan 2020 1:23 PM GMT
बरस पड़े पायलट ।
अपनी ही सरकार पर ।।
जम कर साधा ।
खूब निशाना ।।
देख कर व्यवस्था ।
मैं हूँ आहत ।।
आकड़े गिनाना ।
नही है काफ़ी ।।
एक एक कर ।
बता दिया खामी।।
पिछ्ली सरकार पर ।
ठीक नहीं उठाना सवाल ।।
तेरह महिनों से ।
हमारी सरकार ।।
हर बात के लिए ।
नहीं बीजेपी कसूरवार ।।
अपनी जिम्मेदारी से ।
भाग नही सकते ।।
सरकार की रवैया ।
हो संवेदनशील ।।
क्या है कमी ?
हमसब करेंगे ठीक ।।
........अभय सिंह
Next Story