दरिंदों की मौत मुकर्रर ... अभय सिंह
BY Anonymous8 Jan 2020 5:57 AM GMT
![दरिंदों की मौत मुकर्रर ... अभय सिंह दरिंदों की मौत मुकर्रर ... अभय सिंह](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241xL1vOEovISDV0uX3ZRACs4QkJSlNyOB96278286.jpg)
X
Anonymous8 Jan 2020 5:57 AM GMT
देशवासियों को था ।
जिसका इंतजार ।।
देर से ही सही पर ।
दुरुस्त आया क्षण ।।
मुकर्रर हो गई तारीख ।
बस फाँसी का इंतज़ार ।।
माननीय न्यायालय का ।
स्वागत योग्य है कदम ।।
इन दरिंदों को नही ।
है जीने का आधिकार ।।
मिलेगा निर्भया को ।
अंतत: अब इंसाफ ।।
बच नहीं सकता कोई ।
घिनौना करके पाप ।।
बुरी नजर रखने वालों ।
को यह है कड़ा संदेश ।।
कायम जब तक ।
रहेगा कानून का राज ।।
सर न उठा पायेंगे दरिंदे ।
हश्र होगा यही लटकाये जायेंगे जिंदे ।।
Next Story