हर दिन जमाती रच रहे नए उत्पात : अभय सिंह
BY Anonymous7 April 2020 1:43 PM GMT
X
Anonymous7 April 2020 1:43 PM GMT
मचाया है उत्पात ।
तब्लीगी जमात ।।
अश्लील कर इशारे ।
कर रहे हैं बुरे बर्ताव ।।
दे न रहे हैं सहयोग ।
सुन न रहें हैं लोग ।।
परेशान है प्रशासन ।
उत्पात है जारी ।।
दे रहे हैं धमकियाँ ।
छुपा रहे हैं बीमारी ।।
शीघ्र हो कारवाई ।
मनमानी होगी घातक ।।
हर दिन जमात ।
रच रहे उत्पात ।।
अपना रहे हथकंड़ा ।
मान नही रहे है बात ।।
कसना होगा लगाम ।
क्यों है आखिर नाकाम ?
Next Story