अटकलें हुई दूर ...... बढ़ गई मियाद : अभय सिंह
BY Anonymous15 April 2020 9:55 AM GMT
X
Anonymous15 April 2020 9:55 AM GMT
अटकलें हुई दूर ।
बढ़ गई मियाद ।।
लॉकडाउन जारी ।
रहेगा तीन मई ।।
पीएम का संदेश ।
साफ एवं स्पष्ट ।।
मजबूती के साथ ।
बढ़ रहें हैं हम ।।
आने वाले दिन ।
होंगे और सख्त ।।
संयम से ले काम ।
टल जायेगा वक्त ।।
समय रहते चुना ।
हमने सही मार्ग ।।
सीमित संसाधनों में ।
अच्छे से किया काम ।।
रखिए ये याद ।
छूट होगी सशर्त ।।
हर क्षेत्र में नजर ।
होगा मूल्याकंन ।।
अग्निपरीक्षा की घड़ी ।
हर कस्बे और शहर ।।
Next Story