Janta Ki Awaz
व्यंग ही व्यंग

वर्ल्ड लीडर ..लोकप्रियता बरकरार : अभय सिंह

वर्ल्ड लीडर ..लोकप्रियता बरकरार : अभय सिंह
X

कोरोना महामारी में भी।

लोकप्रियता बरकरार ।।

वर्ल्ड लीडर को ।

दिये हैं पछाड़ ।।

हालिया हुआ सर्वे ।

पहुंचे पहले पायदान ।।

बढ़ गया रेटिंग ।

हो गया है सुधार ।।

महामारी से निपटने ।

एकजुटता का प्रयास ।।

जी 20 के बैठक में ।

पीएम ने किया पहल ।।

हटाये गये प्रतिबंध ।

था जो जरुरतमंद ।।

'जग' ने स्वीकारा ।

जताया है आभार ।।

Next Story
Share it