मयखाने गुलजार : अभय सिंह
BY Anonymous5 May 2020 11:19 AM GMT
X
Anonymous5 May 2020 11:19 AM GMT
मयखाने गुलजार ।
लोग लग गये कतार ।।
उमड़ पड़े लोग ।
हो गए बेकाबू ।।
सहन ना वियोग ।
अजब है संयोग ।।
मिले एक बोतल ।
था इंतजार ।।
बेचैन जो लोग ।
दे दी गई ढील ।।
उमंग से चेहरे ।
सभ्य और सुशील ।।
मदिरा उपलब्ध ।
करोबार गुलजार ।।
अर्थवयवस्था पटरी ।
पकड़ेगा रफ्तार ।।
Next Story