कट गए मजदूर ....जिम्मेदार कौन ? अभय सिंह
BY Anonymous9 May 2020 8:03 AM GMT

X
Anonymous9 May 2020 8:03 AM GMT
कट गये मजदूर ।
आत्मा दिया झकझोर ।।
घोर लापरवाही ।
जिम्मेदार कौन ?
रेलवे के पटरी ।
पर श्रमिक विश्राम ।।
स्तब्ध है सब लोग ।
खबर से है अंजान ।।
मालगाड़ी पहिया से ।
चली गयी जान ।।
बेबस और लाचार ।
जाना था घर-द्वार ।।
पूरा न हुआ सपना ।
थम गई जिंदगी की डोर ।।
राजनीतिक बयान ।
स्वाभाविक जो आना
कोरोना के डर से ।
सहमी जिन्दगानी ।।
Next Story