माँ ही जीवन का सार है... : अभय सिंह
BY Anonymous10 May 2020 4:37 AM GMT

X
Anonymous10 May 2020 4:37 AM GMT
माँ ही जीवन का सार है ।
माँ ही स्वयं में समेटे संसार है ।।
माँ ही बच्चों की छांव है ।
आत्मीयता एवं लगाव है ।।
माँ की ममता का ।
नही है कोई मोल ।।
माँ शब्द ही जगत में ।
समस्त सृष्टि का कराता बोध है ।।
माँ का अर्थ है संवेदना ।
और भावना, अहसास ।।
खुद के लिए कुछ न मांगती ।
ना ही प्रार्थना करती ।।
भविष्य का करती है निर्माण ।
प्रथम गुरु के दर्जा का सम्मान ।।
सदैव ही वन्दनीय,पूज्यनीय है ।
वात्यसल्य उनकी अतुल्यनीय है ।।
माँ का प्रेम एक अद्भूत अनुभूति है ।
जगत की माँ ही तो प्रतिमुर्ति है ।।
Next Story