बेकाबू मजदूर.... अभय सिंह
BY Anonymous20 May 2020 9:16 AM GMT

X
Anonymous20 May 2020 9:16 AM GMT
घर जाने को बेताब ।
उमड़ा जनसैलाब ।।
बेकाबू मजदूर ।
थे सारे आतुर ।।
सहमा फिर से बांद्रा ।
गांव जाने की होंड ।।
हजारों की भीड़ ।
नियम न कानून ।।
वजह आखिर क्या ?
चूक बार बार ।।
बेवजह अफवाहों से ।
रहना होगा सावधान ।।
विपती में श्रमिक ।
उचित न उपाय ।।
बेचारे मजदूर ।
हुए क्यों असहाय ?
Next Story