सुधर न रहा पाक : अभय सिंह
BY Anonymous29 May 2020 5:04 PM GMT

X
Anonymous29 May 2020 5:04 PM GMT
संकट में दुनिया ।
कोरोना से परेशान ।।
सुधर न रहा पाक ।
आतंक के फिराक ।।
गतिविधियां आतंकी ।
दंश झेल रहा देश ।।
जग जाहिर देश ।
पाक हाथ विशेष ।।
कब होगा छुटकारा ?
देना होगा जवाब करारा ?
रग-रग में घुसपैठ ।
आतंकी संग पैठ ।।
माहौल रहा बन ।
तय मान ले जंग ?
Next Story