Janta Ki Awaz
व्यंग ही व्यंग

नही रहे सूशांत ...मन हुआ अशांत : अभय सिंह

नही रहे सूशांत ...मन हुआ अशांत : अभय सिंह
X

असामयिक हुई मौत ।

फिल्म जगत में शोक ।।

नही रहे सूशांत ।

मन हुआ अशांत ।।

वजह आखिर क्या ?

कदम पड़ा उठाना ।।

अखर रहा सबको ।

असमय जाना ।।

सूना फिल्म जगत ।

याद रखेगा जमाना ।।

चला गया सितारा ।

सदमें में परिवार ।।

गये हमसे दूर ।

उम्दा कलाकार ।।

जीवंत किरदार ।

दुनिया में मशहूर ।।

गम में प्रसंशक ।

गये हैं डूब ।।

Next Story
Share it