सुन लो चीन : अभय सिंह
BY Anonymous18 Jun 2020 5:10 AM GMT

X
Anonymous18 Jun 2020 5:10 AM GMT
बगैर लिए नाम ।
चेता दिये पीएम ।।
सुन लो चीन ।
दूर नही वो दिन ।।
चाहते हम शांति ।
बंद करो उकसाना ।।
सक्षम हैं हम ।
देंगे जवाब ।।
व्यर्थ नही हैं जाना ।
जवानो के बलिदान ।।
ब्याज सहित तुम्हे देंगें ।।
इतना रखना ध्यान ।।
तुम्हारी है फ़ितरत ।
धोखे से करते प्रहार ।।
संप्रभुता-अखंडता ।
पर नजर न लगना ।।
किया है विश्वासघात ।
मुश्किल है बच पाना ।।
Next Story