घर वाले कर रहे थे बारात की तैयारी तभी दूल्हे को अगवा कर ले गया दुल्हन का आशिक
BY Suryakant Pathak2 July 2017 12:02 PM GMT

X
Suryakant Pathak2 July 2017 12:02 PM GMT
बिहार में बारात जाने से कुछ ही घंटों पहले एक दूल्हे का अपहरण कर लिया गया. अपहरण का आरोप लड़की के ही प्रेमी पर लगा है. मामला गया जिले के रौशनगंज थाना के नोकादिह गांव का है.
जानकारी के मुताबिक पप्पू कुमार की शादी कुछ दिन पहले ही सिरसा गांव की काजल कुमारी से तय हुई थी. 30 जून को ही पप्पू की बारात जाने वाली थी, लेकिन बरात जाने से ठीक पहले ही दूल्हे को अगवा कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक पप्पू को किसी ने फोन कर पास के गांव में बुलाया जहां वो अपने दोस्त के साथ पहुंचा. इसके बाद बाइक सवार दो युवक पास आए और हथियार का डर दिखाकर पप्पू को अपनी बाइक पर बिठाया और उसे अगवा कर ले गए.
पप्पू के परिजनों का आरोप है कि उसके बेटे को होने वाली दुल्हन ने अपने प्रेमी से अगवा कराया है. पप्पू की होने वाली दुल्हन का अपने गांव के एक लड़के से प्रेम संबंध था और वह उसी से शादी करना चाहती थी, लेकिन घरवालों ने कहीं और विवाह तय कर दिया था.
दूल्हे के पिता ने रौशनगंज थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है. रौशनगंज थाना प्रभारी अमरदीप कुमार ने बताया कि थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है और पप्पू कुमार के फोन का कॉल रिकॉर्ड निकाला गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Next Story