लालू के करीबी राजद नेता केदार राय की गोली मारकर हत्या
BY Suryakant Pathak10 Aug 2017 5:13 AM GMT

X
Suryakant Pathak10 Aug 2017 5:13 AM GMT
बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार की सुबह-सुबह राजद नेता और वार्ड पार्षद केदार राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दानापुर से सटे सगुना मोड़ रोड के पास मॉर्निंग वॉक के दौरान राजद नेता को अपराधियों ने गोली मार दी.
घायल अवस्था में उन्हें पटना के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि केदार राय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी थे. अपराधियों की ओर से फायरिंग में केदार राय को तीन गोलियां लगी.
जानकारी के मुताबिक मॉर्निंग वॉक के दौरान एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने राजद नेता केदार राय की गोली मार कर हत्या कर दी.
दानापुर के थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें प्रेम रतन सिंह, राज रतन सिंह और प्रशांत किशोर शामिल हैं. इसके अलावा 18 अन्य लोगों के खिलाफ भी नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है लेकिन पहली नजर में जमीन को लेकर आपसी रंजिश का मामला लग रहा है.
इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक आशा सिन्हा भी मृतक के परिजनों से मिलने अस्पताल पहुंचीं.
Next Story