गर्भवती महिला के लिए फरिश्ता बने NDRF के जवान, बोट पर बच्ची ने लिया जन्म
BY Suryakant Pathak16 Aug 2017 8:38 AM GMT

X
Suryakant Pathak16 Aug 2017 8:38 AM GMT
बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी ब्लॉक में बाढ़ग्रस्त इलाके से एक प्रसव पीड़ित महिला को सुरक्षित नजदीकी अस्पताल पहुंचाने के क्रम में एक महिला ने एनडीआरएफ बोट पर बच्ची को जन्म दिया.
प्रसव से पीड़ित महिला हर्जाना खातून के पति का नाम बिलाल अहमद है और वो बेनीपट्टी के कहरारा गांव की रहने वाली है.
जानकारी के मुताबिक हर्जाना खातून अपने परिवार के लोगो के साथ एनडीआरएफ बोट से बाढ़ प्रभावित अपने गांव से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए जैसे ही सवार हुई तभी वो प्रसव पीड़ा से परेशान हो गई.
एनडीआरएफ के प्रशिक्षित चिकित्सा और बचाव कर्मियों ने स्थिति को कुशलता से संभाला. टीम की देखरेख में महिला ने एक बच्ची को बोट पर जन्म दिया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. सुरक्षित प्रसव के बाद महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है.
मधुबनी के एसपी दीपक बर्णवाल ने भी एनडीआरएफ के बोट पर एक महिला के बच्चे देने की खबर की पुष्टि की है.
आपको बता दें कि उत्तर बिहार के 15 के करीब जिले बाढ़ से प्रभावित है. प्रभावित लोगों को सुरक्षित लोगों को पहुंचाया जा रहा है.
Next Story