लालू प्रसाद यादव का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- 'महाजंगलराज' है बिहार में
BY Anonymous24 Nov 2017 4:28 PM GMT

X
Anonymous24 Nov 2017 4:28 PM GMT
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को एक बार फिर बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में सुशासन की बात करना निर्थक है। राज्य में 'महाजंगलराज' चल रहा है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "राज्य में व्यवसाय (कारोबार) की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। राज्य के लोग सरकार की नीतियों से बहुत परेशान हो चुके हैं। बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। प्रत्येक दिन किसी न किसी व्यवसायी की हत्या हो रही है।"
उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात पटना में 'खादिम शोरूम' के मालिक जितेंद्र गांधी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके विरोध में गुरुवार को राजा बाजार क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रखी गई थीं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। लालू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि देश में नोटबंदी और जीएसटी के बाद देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है।
बता दें कि हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद 10वीं बार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं। पटना में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं खुले अधिवेशन में गत मंगलवार को इसका ऐलान किया गया। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल सभागार में आयोजित राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं खुले अधिवेशन के प्रथम सत्र में राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने लालू प्रसाद के निर्विरोध निर्वाचन की अधिकारिक घोषणा कर उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा था। लालू की 10वीं बार पार्टी अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी के बाद तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी थी।
Next Story