मुजफ्फरपुर हादसा: BJP ने आरोपी नेता मनोज बैठा को पार्टी से किया बाहर
BY Anonymous27 Feb 2018 12:02 AM GMT

X
Anonymous27 Feb 2018 12:02 AM GMT
पटना : बीजेपी ने मुजफ्फरपुर हादसे में आरोपी वाहन मालिक और बीजेपी नेता मनोज बैठा पर एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बाहर कर दिया है। बता दें कि बीते शनिवार को मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में स्कूल के सामने छुट्टी के बाद घर जा रहे छात्र एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गए थे।
इनमें 9 छात्रों की मौत हो गई थी जबकि 24 छात्र घायल हुए थे। मीनापुर के थाना प्रभारी सोना प्रसाद सिंह ने सोमवार को बताया कि अबतक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि जब यह हादसा हुआ था, तब बोलेरो खुद बीजेपी नेता मनोज बैठा चला रहे थे। आरोपी फिलहाल फरार है।
Next Story