समस्तीपुर हिंसा मामले में बीजेपी के दो नेता गिरफ्तार
BY Anonymous29 March 2018 7:12 AM GMT

X
Anonymous29 March 2018 7:12 AM GMT
बिहार के समस्तीपुर में हिंसा मामले में बीजेपी के दो नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य दिनेश कुमार झा और बुनकर प्रकोष्ठ के मोहन पटवा को गुरुवार सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
इन दोनों नेताओं को समस्तीपुर के रोसड़ा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. बीजेपी नेताओं के परिजन फंसाने का आरोप लगा रहे हैं. मंगलवार को हुए हिंसा में रोसड़ा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ तीन अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वीडियो फुटेज के आधार पर समस्तीपुर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
मालूम हो कि मूर्ति विर्सजन के दौरान सोमवार को एक गुट द्वारा चप्पल फेंकने की घटना के बाद रोसड़ा में हिंसा फैल गई थी. इस हिंसा मे एएसपी संतोष कुमार, दलसिंहसराय थाना के प्रभारी नरेश पासवान नगर थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार और रोसड़ा के थाना प्रभारी समेत दूसरे लोग अन्य लोग घायल हो गए थे.
हालांकि बीजेपी नेताओं की गिफ्तारी को लेकर अभी पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया है. न्यूज18 बिहार के रिपोर्टर ने एसपी दीपक रंजन से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हुई हिंसा के बाद अब स्थिति सामान्य है. हालांकि पुलिस पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए है.
Next Story