संसद के अगले सत्र में पेश होगा प्रमोशन में आरक्षण का विधेयक: अठावले
BY Suryakant Pathak22 Jun 2017 3:21 AM GMT
X
Suryakant Pathak22 Jun 2017 3:21 AM GMT
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने संबंधी विधेयक जुलाई में संसद में पेश किया जाएगा.
उन्होंने यह बात रिजर्व कैटगरी एंड मायनरिटी इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा, उच्चतम न्यायालय ने पदोन्नति में आरक्षण पर प्रतिबंध लगा दिया है और नया कानून बनाया जा रहा है.
इस विधेयक को जुलाई में संसद के अगले सत्र में पेश किया जाएगा. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कार्यक्रम में उद्योगपतियों, व्यवसायियों और उद्यमियों से सरकारी नौकरियों से परे जाकर उद्योग में नये आयाम तलाशने का आहवान किया है.
Next Story