दिल्ली : फुटपाथ पर बैठे 4 लोगों पर चढ़ी कार, दो की मौके पर मौत
BY Suryakant Pathak24 Jun 2017 10:51 AM GMT
![दिल्ली : फुटपाथ पर बैठे 4 लोगों पर चढ़ी कार, दो की मौके पर मौत दिल्ली : फुटपाथ पर बैठे 4 लोगों पर चढ़ी कार, दो की मौके पर मौत](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241yodbeUH387cHzO2rUucVmBN7NWGFxhdw1826630.jpg)
X
Suryakant Pathak24 Jun 2017 10:51 AM GMT
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास शनिवार(24 जून) दिन में एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर बैठे चार लोगों में से दो की जान ले ली जबकि दो बुरी तरह घायल हो गए हैं।जानकारी के अनुसार इस मामले में आरोपी कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
Next Story