तीन बजे पीएमओ में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
BY Anonymous17 Oct 2017 2:07 AM GMT
X
Anonymous17 Oct 2017 2:07 AM GMT
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय में देर रात साढ़े तीन बजे आग लगने की सूचना मिली. पीएमओ के दूसरे मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 242 में आग लगने की खबर मिली. दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने दमकल विभाग को इस जानकारी दी थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस कमरे के एसी में आग लगी, जिसके बाद धुआं कमरे में भी भर गया. दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया गया.
दिल्ली पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला. इस कमरे में क्या काम होता और कितना नुकसान हुआ इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है.
Next Story