सेक्स कांड : संदीप कुमार पर रेप का मामला दर्ज, DCP के सामने किया सरेंडर
पूर्व मंत्री संदीप कुमार की सेक्स सीडी कांड में दिखी महिला के सामने आने के बाद आज उन्होंने डीसीपी के सामने सरेंडर कर दिया। इससे पहले आज दोपहर में ही सेक्स सीडी में दिखने वाली महिला अचानक से दो दिन बाद सामने आ गई थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।
उसके बाद जब वह नशे में आ गई तब उसके साथ अश्लील हरकत की गई और उसका वीडियो भी बनाया गया। उसका कहना है कि वह संदीप कुमार के ऑफिस राशन कार्ड बनवाने गई थी।
पहले पास बिठाया फिर दिया नशा
महिला का कहना है कि उसके बाद संदीप ने उसे अपने पास बिठाकर कुछ देर बातचीत की और इसी दौरान उसे कुछ पिलाया गया जिससे वह बेहोश हो गई।
उसने कहा कि उसे नहीं पता कि वीडियो पहले से ही चल रहा था या बाद में चलाया गया और उसे कुछ याद नहीं है कि उसके साथ क्या-क्या हुआ।
सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट
सीडी में दिखाई गई महिला के सामने आने के बाद सीएम केजरीवाल का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने विधायक पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'अगर महिल के इल्जाम 'अगर महिला का इल्जाम सही तो ये बहुत गंभीर है। इसके लिए संदीप को ऐसी सजा दी जानी चाहिए जो दूसरों के लिए भी सबक हो।
If woman's allegations are correct, this is v serious. Strongest exemplary punishment shud be given to Sandeephttps://twitter.com/abpnewstv/status/772012485234659328 …