दिल्ली में कई जगह उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, खरीदारी करते दिखे लोग
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक और शास्त्री पार्क एरिया में शुक्रवार को लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे बिना खरीदारी करते नजर आए. चांदनी चौक के लाल कुआं बाजार और नॉर्थ दिल्ली के शास्त्री पार्क में काफी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. यही नहीं, इस दौरान कुछ लोगों ने तो मास्क भी नहीं लगाया है, जबकि दिल्ली सरकार ने घर से बाहर नकलने पर मास्क अनिवार्य किया हुआ है.
Delhi: Social distancing norms flouted at Lal Kuan Bazar in Chandni Chowk, amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/BsrO2SScpM
— ANI (@ANI) April 24, 2020
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा कि फेस मास्क पहनने से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है. इसके बाद मास्क पहनना दिल्ली में घर से बाहर निकलने वाले लोगों के लिए पूरी तरह अनिवार्य कर दिया गया है. कपड़ों के मास्क भी इस श्रेणी में आते हैं.
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने राज्य सरकारों से, रमजान के पवित्र महीने में लोगों के लिए फल और दूसरी जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चत करने के लिए कहा है. आयोग के अध्यक्ष सैयद गयुरुल हसन रिजवी ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर यह भी कहा कि रमजान महीने में यह प्रयास होना चाहिए कि लोगों को लॉकडाउन की वजह से असुविधा नहीं हो. साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों का आह्वान किया कि वे लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए अपने घर पर ही इफ्तार और इबादत करें.
रिजवी ने मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा है, 'आपसे आग्रह किया जाता है कि रमजान के दौरान फल एवं जरूरत की दूसरी वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएं.'
दिल्ली में कोरोना का कहर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को कोविड-19 के 128 नए मामले सामने आए और इस वायरस के संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में दो नए कंटेनमेंट जोन की पहचान की गई है. लिहाजा अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोनों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2376 हो गई है, इसमें 1518 मामले सक्रिय हैं. 808 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कुल आंकड़ों में 50 मौतों की संख्या भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.