नाके पर रोका तो ASI को बोनट पर 50 मी. घसीटा, पुलिस वालों ने पीछा कर दबोचा युवक
![नाके पर रोका तो ASI को बोनट पर 50 मी. घसीटा, पुलिस वालों ने पीछा कर दबोचा युवक नाके पर रोका तो ASI को बोनट पर 50 मी. घसीटा, पुलिस वालों ने पीछा कर दबोचा युवक](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241Qk2E23OpfOgoPPZ7sKTS4V9j6t3GW1B13555577.jpg)
जालंधर । पटियाला में निहंग सिख के हमले में एएसआई हरजीत सिंह का कलाई से हाथ काटे जाने की घटना के करीब दो सप्ताह बाद ही जालंधर में एएसआई पर जानलेवा हमले का ताजा मामला सामने आया है। शनिवार सुबह 8 बजे शहर के मिल्क बार चौक में कार सवार युवक रुकने का इशारा करने पर एएसआइ मुल्ख राज को अपनी कार के बोनट पर करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी को कोई जानलेवा चोट नहीं लगी। हालांकि इस बिगड़ैल युवक को तुरंत पुलिस ने थोड़ी दूरी पर जाकर काबू कर लिया। मामले को लेकर और जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कार चलाने वाले युवक की पहचान अनमोल मेहमी निवासी नकोदर रोड जालंधर के रूप में हुई है। उसे जब मिल्क बार चौक नाके पर रुकने का इशारा किया गया, तो उसने कार की स्पीड तेज कर दी और नाका तोड़ दिया। इसके बाद उसने एएसआई मुल्ख राज पर कार चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन एएसआई ने बोनट के ऊपर छलांग लगा दी, जिसको भी वह युवक घसीटते हुए आगे तक ले गया। युवक 20 साल का है और यहां एक स्थानीय कॉलेज में पढ़ता है।
#WATCH Punjab: A car driver drags a police officer on car's bonnet in Jalandhar, after the officer tried to stop the vehicle today, amid #COVID19 lockdown. pic.twitter.com/IZUuTHapsK
— ANI (@ANI) May 2, 2020
आरोपित के पिता की फगवाड़ा गेट मार्केट में इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज की शॉप है। पुलिस ने थाना छह में युवक अनमोल मेहमी और उसके पिता परमिंदर कुमार के खिलाफ धारा 307, 353, 186,188, 34 आईपीसी, 3(2) एपिडेमिक डिजीज एक्ट और 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। युवक को मौके से ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने चेतावनी दी कि कर्फ्यू ड्यूटी में लगे पुलिस व अन्य विभागों से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ ऐसे किसी तरह की कारगुजारी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी।