Janta Ki Awaz
राज्य

सपा नेताओ की दबंगई से मुस्लिम समाज पलायन को हुआ मजबूर

सपा नेताओ की दबंगई से मुस्लिम समाज पलायन को हुआ मजबूर
X

आगरा: आगरा में इस समय मुस्लिम समाज शासन प्रशासन से तंग आकर पलायन करने पर मजबूर हैं. आगरा थाना एत्माददौला के पीलाखार के सैकड़ों लोग पलायन कर रहे हैं. लोगों ने शासन-प्रशासन से तंग आकर पलायन करने का फैसला किया है. उन्होंने अपने घरों को ताले डालकर उसपर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा किये है.

महिलाओं ने स्थानीय पुलिस पर अभद्रता के संगीन आरोप लगाए है. उन्होंने अखिलेश यादव को जमकर कोसते हुए कहा कि समाजवादी सरकार मुस्लिमों की हितैषी नही, आगरा में मुस्लिम समाज पर अन्याय हो रहा है लेकिन सपा सरकार खामोश है.

muslims 3

थाना एत्मादौला के पीलाखार में सभ्रांत लोग निवास करते है. वहां रह रहे लोगों का कहना है कि कुछ समाजवादी पार्टी के भू-माफियों ने उन लोगों को डरा धमकाकर उनके मकानों पर अवैध कब्ज़ा कर लिया है.

स्थानीय लोगों ने मामलें की शिकायत शासन प्रशासन के आला अफसरों से की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. इसी से तंग आकर पीलाखार के सैकड़ों मुस्लिम परिवार पलायन करने पर मजबूर है, लोगों ने अपने घरों के बाहर पोस्टर चिपका दिए हैं.

muslims

इस दौरान स्थानीय लोगों ने ये भी बताया कि कुछ सत्ता पक्ष के गुंडे उन पर ज़ुल्म सितम ढाह रहे हैं और उनसे जबरन मकानों की खरीद फरोख्त करना चाहते हैं. इतना ही नही पुलिस उनकी महिलाओं और मासूम बच्चों पर भी सितम कर रही है. उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया अखिलेश यादव मुस्लिम समाज के हमदर्द नही है. यूपी में मुस्लिमों को केवल वोट बैंक समाज जाता है, कहा कि अब हम लोग यहां के शासन और पुलिस प्रशासन के ख़ौफ़ के कारन पलायन कर रहे है.

Next Story
Share it