LIVE: शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली पहुंचने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'जरा याद करो कुर्बानी' अभियान की शुरूआत करने के लिए आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के भाबरा (चंद्रशेखर आजाद नगर) कस्बे में पहुंच गए. इसके साथ ही वह शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली पहुंचने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए.
-भाबरा में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभास्थल पर फिर से बारिश शुरू हो गई है.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह निर्धारित समयानुसार दोपहर करीब 12 बजे इंदौर पहुंचे.
-इंदौर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की. इसके बाद वह हेलिकॉप्टर से भाबरा के लिए रवाना हो गए.
-आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली से सुबह 10.30 बजे विमान से इंदौर के लिए रवाना हुए थे.
-इंदौर विमानतल से वह हेलीकॉप्टर से अलीराजपुर जिले के ग्राम करेटी हेलीपेड पहुंचे.
-वह दोपहर 2.50 बजे सभास्थल से रवाना होकर कटेरी हेलीपेड पहुंचेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से इंदौर विमान-तल के लिए रवाना होंगे.
-प्रधानमंत्री इंदौर से शाम 4.10 बजे विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार और भाजपा संगठन की ओर से जोरदार तैयारियां की गई हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन बीते दो दिनों से जारी बारिश के चलते जगह-जगह कीचड़ हो गया है.