महाराष्ट्र में फिर एक बार फडणवीस सरकार
BY Anonymous21 Oct 2019 1:01 PM GMT

X
Anonymous21 Oct 2019 1:01 PM GMT
महाराष्ट्र में फिर एक बार फडणवीस सरकार बन सकती है. बीजेपी-शिवसेना को 166-194 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस-एनसीपी को 72 से 90 सीटें मिल सकती हैं. अकेले शिवसेना के खाते में 57 से 70 जा सकती हैं.जबकि बीजेपी को 109 से 124 सीटें मिल सकती हैं.कांग्रेस को 32 से 40 सीटें मिल सकती है. वहीं एनसीपी को 40 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 22 से 32 सीटें जा सकती हैं.
Next Story