रुझानों में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, BJP सबसे बड़ी पार्टी
![रुझानों में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, BJP सबसे बड़ी पार्टी रुझानों में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, BJP सबसे बड़ी पार्टी](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241kRu5WgP6GVEHKiw6HI0wV2tweEggsdyx2882480.jpg)
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज रहे हैं. अब वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और रुझानो में त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं. बीजेपी और जेएमएम गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर होती दिख रही है लेकिन किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. ऐसे में आजसू-JVM जैसे छोटे दल किंगमेकर बन सकते हैं. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान हुआ था. बीजेपी जहां एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की उम्मीद कर रही है तो वहीं कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की नजर सत्ता पर दोबारा वापसी की है.
झारखंड में किसी भी पार्टी को बहुमत का आंकड़ा हालिल होते नहीं दिख रहा है. रुझानों में 41 सीटों तक कोई गठबंधन नहीं पहुंच पाया है और ऐसे में विधानसभा त्रिशंकु रहने के आसार है. फिलहाल 81 में से सिर्फ 2 सीटों से रुझान आने बाकी है जिसमें बीजेपी 34 सीटों से साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. वहीं जेएमएम गठबंधन को 32 सीटें मिल रही हैं.