Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रदेश में साइकिल वालों की हवा चल रही है: अखिलेश

प्रदेश में साइकिल वालों की हवा चल रही है: अखिलेश
X
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले चरण में 11 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार थमने से पहले मथुरा के हाथरस, फिरोजाबाद और आगरा में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कीं.

इस दौरान उन्होंने हर सभा की तरह भाजपा और बसपा पर हमले जारी रखे. साथ ही कहा​ कि समाजवादी पार्टी की कथनी करनी में कोई अन्तर नहीं है. जनता को समाजवादी पार्टी के काम पर भरोसा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. प्रदेश में साइकिल वालों की हवा चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को धोखा दिया है. लोकसभा चुनाव में जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया. हमारी सरकार ने हर क्षेत्र व हर जिले में विकास के काम किया है.

चीनी मिले चलवाईं, किसानों का कर्ज माफ किया. किसानों को ओलावृृष्टि के समय मदद की. वहीं केंद्र सरकार ने जनता की मदद करने के बजाए परेशानी में डाल दिया. नोटबंदी कर लोगों को लाइन में लगवा दिया. कई लोगों की जान चली गई लेकिन मोदी जी ने कोई मदद नहीं की.

उन्होंने पूछा कि अच्छे दिन का वादा कर सत्ता में आए भाजपा के लोगों ने एक भी काम किया हो तो बताओ. लोकसभा चुनाव के समय 15 लाख देने का वादा किया था 15 हजार भी नहीं भेजा.
अखिलेश यादव ने बसपा को निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में एक पत्थरों वाली सरकार थी, जब सत्ता में आई तब-तब पत्थर लगवाया. हमारी सरकार ने पांच साल में मेडिकल कालेज बनवाए. अस्पताल बनवाए, लोगों को मदद मिली. सड़कें बनाईं, एक्सप्रेस-वे बनवाया. चीनी मिलें चलाईं, बिजली के सुधार के लिए काम किया.

अखिलेश ने कहा कि हम शहरों में 24 घंटे बिजली दे रहे हैं. गांवों में 16 से 18 घंटे बिजली दे रहे हैं. आने वाले समय में गांवों को भी 24 घंटे बिजली की व्यवस्था करेंगे. अभी 55 लाख गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन दे रहे हैं.
सरकार बनने के बाद 1 करोड़ गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन देंगे. छात्रों को 18 लाख लैपटॉप बांट दिया, अब स्मार्टफोन देंगे. घोषणापत्र में किसानों, नौजवानों, महिलाओं, छात्रों सभी के लिए योजनाएं हैं.
Next Story
Share it