Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हमें scam से प्रदेश को बचाना है – अखिलेश यादव

हमें scam से प्रदेश को बचाना है – अखिलेश यादव
X

पीलीभीत मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमें प्रदेश को scam से प्रदेश को बचाना है। इसका मतलब आप लोगों को मैंने पहले ही बता दिया है । एक बार फिर बता देता हूँ । इसका मतलब है SAVE COUNTRY FRAM AMIT SHAH AND MODI . यदि इनकी सत्ता आ गई तो जिस तरह से इन लोगों ने आपके खाते मे 15 लाख डालने का वायदा करके 15 हजार भी नहीं दिये। किसी को नही दिये। इसी प्रकार इनके इस बार के भी चुनावी वायदे हैं। ये तो केवल वायदे करते हैं,उसे पूरा नहीं करते हैं। लेकिन समाजवादी लोग जो वायदा करते हैं, उसे पूरा भी करते हैं।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it