मुस्लिम लुहार. बढई. बिरादरी का सपा को सर्मथन का एलान
BY Suryakant Pathak13 Feb 2017 2:41 PM GMT
X
Suryakant Pathak13 Feb 2017 2:41 PM GMT
लखनऊ : उत्तर प्रदेश मे विधानसभा चुनाव के दौर मे सियासी उठक पटक के बीच मुस्लिम लुहार, बढई बिरादरी ने समाजवादी पार्टी को सर्मथन देने का एलान किया है अपने पुर समाज को सपा को वोट देने की अपील की !
मुस्लिम लुहार बढई बिरादरी के राष्ट्रीय महासचिव हारून अली मनव्वर ने प्रैस को जारी बयान कहा है कि उत्तर प्रदेश मे बिरादरी तकरीबन 35 लाख के लगभग है एंव समस्त भारत मे 55 लाख करीब है यह बिरादरी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, उतराखण्ड मे अधिकतर है और इस बिरादरी का पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई सीटो पर प्रभाव है इस बिरादरी का मुख्य कार्य कृषि सम्बिधत औजार बनाना है आजादी़ से लेकर आज तक इस बिरादरी को अन्य सरकारो की उपेक्षा की शिकार रही है! लेकिन समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों के हक मे कार्य किया है और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुस्लिमो के हक हकूक की बात करते हुए उनकी पैरवी की है, इसलिए मुस्लिम मुलतानी लुहार बढई बिरादरी समाजवादी पार्टी को सर्मथन करती है और उन्होने तमाम बिरादरी से अपील की है कि वह समाजवादी पार्टी व काग्रेंस गठबंधन को वोट देकर प्रदेश मे सरकार बनाने मे अहम योगदान करे! माना जा रहा है कि इस बिरादरी के सर्मथन देने से सपा को मजबूती मिलेगी!
Next Story