Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बुआ से सावधान रहना, सत्ता मे आ गई तो पहले से बड़ा हाथी बनवा देगी – अखिलेश यादव
बुआ से सावधान रहना, सत्ता मे आ गई तो पहले से बड़ा हाथी बनवा देगी – अखिलेश यादव
BY Suryakant Pathak14 Feb 2017 7:37 AM GMT
X
Suryakant Pathak14 Feb 2017 7:37 AM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फ़र्रुखाबाद के कायमगंज की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि फ़र्रुखाबाद वालों, बुआ या पत्थर वाली देवी से सावधान रहना। वे जब सरकार मे थी, तब लखनऊ मे हजारो हाथी बना दिये। मैं पिछले 9 सालों से देख रहा हूँ, जो हाथी खड़े हैं, वे बैठे नहीं, और जो बैठे हैं, वे खड़े नहीं हुये। इस बार यदि आ गई तो उससे बड़े हाथी बनवा देगी। इसलिए चुनाव वाले दिन सिर्फ सायकिल और उसकी बटन ही याद रखना। एक बार फिर मेरी सरकार बनवा देना। मैं आपके दुख-दर्द मे आपके साथ रहूँगा, प्रदेश के विकास करूंगा।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story