Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जनता की आवाज की बड़ी पड़ताल : प्रो. राम गोपा एवं शिवपाल समर्थकों मे कभी हो सकता है संघर्ष

जनता की आवाज की बड़ी पड़ताल : प्रो. राम गोपा एवं शिवपाल समर्थकों मे कभी हो सकता है संघर्ष
X

शिवपाल सिंह और प्रो. राम गोपाल द्वारा इशारों ही इशारों मे एक दूसरे पर दुश्मनों की तरह हमला करने की वजह से दोनों के समर्थकों मे काफी उत्तेजना महसूस की गई है। जनता की आवाज के संपादक ने इस बावद जब इटावा, जसवंत नगर और सैफई के कुछ लोगों से बातचीत की, तो उन लोगों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर कहा कि इस समय दोनों नेताओं की आपसी तल्खी के कारण कभी भी दोनों के समर्थकों ने बीच मे खूनी संघर्ष हो सकता है। चुनाव की वजह से दोनों अपने – अपने समर्थकों को रोक रहे हैं। यह भी खबर लगी है कि इटावा और जसवंत नगर के कुछ नेताओं के यहाँ छापेमारी करवा कर उनको जेल भिजवाने की भी साजिश हो रही है। इस क्षेत्र की जनता चाहती है कि किसी तरह यह चुनाव शांति से निपट जाए ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it