Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हटाए गए कन्नौज के डीएम, जगदीश ने ‌लिया चार्ज

हटाए गए कन्नौज के डीएम, जगदीश ने ‌लिया चार्ज
X
यूपी चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए चुनाव आयोग ने कन्नौज में नए डीएम की नियुक्ति की है।
अभी तक जेपी सागर कन्नौज के डीएम थे। अब जगदीश ने चार्ज लिया है।

गौरतलब है कि कन्नौज में तीसरे चरण में 19 फरवरी में मतदान होगा। आयोग ने निष्पक्ष चुनाव के लिए अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया है।

इसके पहले भी आयोग ने सरकार को लंबे समय से एक ही स्‍थान पर तैनात अफसरों को हटाने का आदेश दिया था।

कन्नौज सपा का गढ़ माना जाता है और यहां से डिंपल यादव सांसद हैं।
Next Story
Share it