Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > आलापुर विधानसभा से स्व. चन्द्रशेखर कनौजिया की पत्नी संगीता को अखिलेश ने बनाया उम्मीदवार
आलापुर विधानसभा से स्व. चन्द्रशेखर कनौजिया की पत्नी संगीता को अखिलेश ने बनाया उम्मीदवार
BY Suryakant Pathak15 Feb 2017 8:17 AM GMT
![आलापुर विधानसभा से स्व. चन्द्रशेखर कनौजिया की पत्नी संगीता को अखिलेश ने बनाया उम्मीदवार आलापुर विधानसभा से स्व. चन्द्रशेखर कनौजिया की पत्नी संगीता को अखिलेश ने बनाया उम्मीदवार](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nullQL8UQgilM98FaZfhbnuho5uIg2KBpGDJ6771370.jpg)
X
Suryakant Pathak15 Feb 2017 8:17 AM GMT
अंबेडकर नगर, समाजवादी पार्टी द्वारा आलापुर विधानसभा से घोषित प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मृत्यु हो जाने के कारण अखिलेश ने स्व. चन्द्रशेखर कनौजिया की पत्नी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश का मानना है कि उसकी पत्नी को टिकट देकर हमने न्याय किया है। वैसे राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इससे उसके पति की मृत्यु का सहानुभूति वोट सपा को मिलेगा।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story