Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हार का अंदाजा होने के कारण मोदी गड़े मुर्दे उखाड़ रहे हैं – अखिलेश यादव

हार का अंदाजा होने के कारण मोदी गड़े मुर्दे उखाड़ रहे हैं – अखिलेश यादव
X

मैनपुरी, भोगाँव मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पहले और दूसरे चरण मे हो रही अपनी हार से बौखलाए नरेंद्र मोदी अब गड़े मुर्दे उखाड़ रहे हैं। जिनका इस चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस के प्रति उनके मन मे बहुत गुस्सा है, इसी कारण वे कांग्रेस का इतिहास खंगाल रहे हैं। अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुये कहा कि उन्हे इतने दूर का इतिहास खँगालने की क्या जरूरत थी, फीरोजाबाद वाली घटना की ही याद दिला देते । उत्तर प्रदेश मे उन्होने चुनाव खो दिया है। अब इसके सिवा उनके पास कोई रास्ता नही है ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it