यह लहर वोटों की सुनामी में बदल जाएगी : किरणमय नंदा
BY Suryakant Pathak17 Feb 2017 2:25 AM GMT
![यह लहर वोटों की सुनामी में बदल जाएगी : किरणमय नंदा यह लहर वोटों की सुनामी में बदल जाएगी : किरणमय नंदा](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/null0Ya8gKff0jyFFXoKN1aRjFMUZTsg4exZ9191851.jpg)
X
Suryakant Pathak17 Feb 2017 2:25 AM GMT
समाजवादी पार्टी का कहना है कि सपा व कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है। पहले दो चरणों की 140 सीटों में सौ से ज्यादा सीटें आ रही हैं। सातवां चरण आते-आते यह लहर वोटों की सुनामी में बदल जाएगी। भाजपा मुस्लिम विरोधी है इसीलिए डीजीपी सैय्यद जावीद अहमद को हटाने की मांग कर रही है।
सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद किरनमय नंदा ने लखनऊ में पार्टी दफ्तर में पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने दावा कि इस चुनाव में यूं तो सपा को अकेले ही बहुमत मिल जाएगा, पर गठबंधन के साथ तो 300 सीटें मिल जाएंगी। उन्होंने चुनाव में भाजपा के जीत के दावे को नकारते हुए कहा कि इस पार्टी को गुमराह करने की आदत है।
Next Story