Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जौनपुर/गाजीपुर में अंतिम समय गठबंधन ने बदले प्रत्याशी

जौनपुर/गाजीपुर में अंतिम समय गठबंधन ने बदले प्रत्याशी
X


नामांकन के अंतिम दिन और अंतिम क्षणों में कांग्रेस और सपा ने अपनी एक-एक सीट बदलते हुए नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर नामांकन भी करा दिया। एक प्रत्याशी का सिंबल चार्टर्ड प्लेन से और दूसरे का हेलीकाफ्टर से पहुंचाया गया। इस बदलाव के तहत गाजीपुर की मुहम्मदाबाद सीट कांग्रेस ने सपा को दे दी और सपा ने जौनपुर की जफराबाद सीट कांग्रेस के हवाले कर दी है।

मुहम्मदाबाद से सपा ने हैदर अली टाइगर को मैदान में उतारा है। टाइगर के लिए सिंबल चार्टर्ड प्लेन से गाजीपुर के अंधऊ हवाई पट्टी पर पहुंचाया गया और उसके बाद नामांकन दाखिल हुआ। उधर, जौनपुर की जफराबाद सीट पर कांग्रेस ने बसपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय को मैदान में उतार दिया है। जगदीश का सिंबल हेलीकाफ्टर से पहले बाबतपुर एयरपोर्ट और वहां से कार से जौनपुर पहुंचा।

Next Story
Share it