कुवानो नदी का पुराना अमहट पुल गिरा
BY Suryakant Pathak17 Feb 2017 6:11 AM GMT
![कुवानो नदी का पुराना अमहट पुल गिरा कुवानो नदी का पुराना अमहट पुल गिरा](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nullHvA26VYjqBESgyQLoM7JJQv7m4ObWwit1996596.jpg)
X
Suryakant Pathak17 Feb 2017 6:11 AM GMT
बस्ती ( उ0 प्र0 ) । वासुदेव यादव
स्थानीय कुवानो नदी पर बना सैकड़ों वर्ष पुराना अमहट पुल आज तड़के धराशायी हो गया । गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ ।
आज सुबह करीब छः बजे फुटहिया की तरफ से सीमेंट लदा एक ट्रक पुल पर से गुजरा और पार हो गया , उसी के ठीक पीछे गिट्टी लदा एक पुल पर ज्यों ही आया पुल का दक्षिणी हिस्सा ट्रक सहित धंस गया । इतना ही नहीं इस ट्रक के पीछे एक व्यक्ति भूसा लदा ठेला लिये दिये नदी में जा गिरा और तैर कर बाहर निकला ।
ज्ञातव्य है कि पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित था और और इसे रोकने के लिए पुल के दोनों तरफ लोहे के खम्भे लगाकर रास्ते को संकरा बनाया गया था , जो इस वक्त हटा दिया गया था , जबकि पुल कमजोर होने के कारण ही ऐसा किया गया था । अन्ततः हुआ वही जिसका डर था ।
स्थानीय कुवानो नदी पर बना सैकड़ों वर्ष पुराना अमहट पुल आज तड़के धराशायी हो गया । गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ ।
आज सुबह करीब छः बजे फुटहिया की तरफ से सीमेंट लदा एक ट्रक पुल पर से गुजरा और पार हो गया , उसी के ठीक पीछे गिट्टी लदा एक पुल पर ज्यों ही आया पुल का दक्षिणी हिस्सा ट्रक सहित धंस गया । इतना ही नहीं इस ट्रक के पीछे एक व्यक्ति भूसा लदा ठेला लिये दिये नदी में जा गिरा और तैर कर बाहर निकला ।
ज्ञातव्य है कि पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित था और और इसे रोकने के लिए पुल के दोनों तरफ लोहे के खम्भे लगाकर रास्ते को संकरा बनाया गया था , जो इस वक्त हटा दिया गया था , जबकि पुल कमजोर होने के कारण ही ऐसा किया गया था । अन्ततः हुआ वही जिसका डर था ।
Next Story