यह गठबंधन देश की दिशा तय करेगा और दशा सुधारेगा – अखिलेश यादव
BY Suryakant Pathak17 Feb 2017 8:32 AM GMT
![यह गठबंधन देश की दिशा तय करेगा और दशा सुधारेगा – अखिलेश यादव यह गठबंधन देश की दिशा तय करेगा और दशा सुधारेगा – अखिलेश यादव](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nullWXJZ5kLy4T7OVDuArd299wQ6VIR984ko0448588.jpg)
X
Suryakant Pathak17 Feb 2017 8:32 AM GMT
बाराबंकी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाराबंकी के राम नगर मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस के साथ हमने जो गठबंधन किया है, वह देश के विकास की दिशा और उसकी दशा दुरुस्त करने का काम करेगा। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से शुरू होगी । पहले हम उत्तर प्रदेश मे एक साथ काम करके देश के सामने एक नजीर पेश करेंगे, फिर उसी आधार पर देश के सामने जाएंगे । इसी कारण हमने अपना 10 सूत्रीय संयुक्त घोषणा पत्र भी जारी किया है, जिससे हमें किन कामों को वरीयता देनी है, इस पर कोई विवाद न हो ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story