अपना दल के दर्जनों राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अनुप्रिया को कहा अलविदा
BY Suryakant Pathak17 Feb 2017 10:57 AM GMT
![अपना दल के दर्जनों राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अनुप्रिया को कहा अलविदा अपना दल के दर्जनों राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अनुप्रिया को कहा अलविदा](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nullD4ajMAX5VYm3TcKhOCaZQYWRGBPBhuBY9187821.jpg)
X
Suryakant Pathak17 Feb 2017 10:57 AM GMT
लखनऊ, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के लिए आज का दिन काफी उदासीभरा रहा है। टिकट बटवारे मे नाइंसाफी का आरोप लगाते हुए करीब एक दर्जन नेताओं ने पार्टी से समूहिक इस्तीफा उन्हे भेज दिया है। इन सभी नेताओं ने अनुप्रिया पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मपाल पटेल ने अपने द्वारा आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस मे इसकी घोषणा की । उनके सहित राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश शुक्ल , चंद्र्प्रताप, पवन पटेल, माता बदल तिवारी सहित 10 जिलों के जिला अध्यक्षों ने अपना इस्तीफा भेज दिया है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story