युवाओं का हित सपा में : गौरव दुबे
BY Suryakant Pathak17 Feb 2017 11:43 AM GMT
X
Suryakant Pathak17 Feb 2017 11:43 AM GMT
इटावा। सुघर सिंह :- सुमित यादव युवा सपा नेता के आवास पर गौरव दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ विग्रेड ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को हित सपा में सुरक्षित है । प्रदेश सरकार ने लाखो युवाओं को फायदा पहुँचाया है ।
इस अवसर पर मोहित यादव, विक्रांत यादव, अनुराग यादव, सौरभ यादव, अजय कुमार, अनुज कुमार, दीपक कुमार, गुलशन यादव, अंकित यादव, करन राठौर, विकास यादव, टिल्लू यादव, अंकित बोस, पवन यादब ने गौरव यादव को माला पहनाकर स्वागत किया।
Next Story