परिस्थितियों के चलते बुंदेलखंड से चुनाव नहीं लड़ सका.....
BY Suryakant Pathak18 Feb 2017 12:14 PM GMT
X
Suryakant Pathak18 Feb 2017 12:14 PM GMT
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वह बुंदेलखंड से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन हालात के कारण वह ऐसा नहीं कर सके. बता दें, कि इससे पहले कहा जा रहा था कि अखिलेश बुंदेलखंड में महोबा की चरखारी या ललितपुर की बबीना सीट से चुनाव लड़ सकते थे.
अखिलेश ने कहा कि सपा ने कांग्रेस से बड़े दिल के साथ दोस्ती की है और ज्यादा सीटें दी हैं, क्योंकि कंजूस के साथ ज्यादा देर दोस्ती नहीं चलती. उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस के गठबंधन से बीजेपी घबरा गई है.अखिलेश यादव ने बसपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पत्थर वाली सरकार दौड़ से बाहर हो गई है.
वहीं अखिलेश ने हमीरपुर की चुनावी सभा में कहा कि बैंक की लाइन में मरने वालों की बीजेपी ने कोई मदद नहीं की. गरीब के खातों में 15 लाख तो दूर 15 हजार भी नहीं आए.
देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है. अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि डॉयल 100 नंबर मिलाते जनता को 15- 20 मिनट के अंदर मदद मिलेगी. उन्होंने बुंदेलखंड की जनता से वादा किया किआने वाले समय में 24 घंटे बिजली मिलेगी.
Next Story