डिम्पल भाभी के संसदीय क्षेत्र के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
BY Suryakant Pathak19 Feb 2017 3:13 AM GMT
X
Suryakant Pathak19 Feb 2017 3:13 AM GMT
कन्नौज, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की धर्मपत्नी और कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव के क्षेत्र से मतदान बहिष्कार की पहली खबर प्राप्त हुई है। पक्षी विहार के नाम पर जिनकी जमीने अधिग्रहीत की गई थी और उन्हें उचित मुवब्जा नही मिला, ऐसे गावों के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। इन गावों के मतदान बूथों पर अभी तक एक भी आदमी वोट डालने के लिए नहीं गया है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story