वोट देने के बाद हिन्दी के बजाय अँग्रेजी मे बोले प्रो. राम गोपाल
BY Suryakant Pathak19 Feb 2017 3:55 AM GMT
X
Suryakant Pathak19 Feb 2017 3:55 AM GMT
इटावा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने सैफई मे अपना वोट डालने के बाद अँग्रेजी मे कहा कि समाजवादी पार्टी फिर से सरकार बनाने जा रही है, और 300 + सीटें जीतेगी । उनके अल्फ़ाज़ थे - There is no infighting at all as far as voting is concernd,we are winning 300+ seats.
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story