शैलेन्द्र यादव "ललई" दर्जनों गाँव मे किया संघन जनसंपर्क
BY Suryakant Pathak20 Feb 2017 1:49 AM GMT
X
Suryakant Pathak20 Feb 2017 1:49 AM GMT
उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा व नियोजन मंत्री शैलेन्द्र यादव "ललई" ने अपनी विधानसभा शाहगंज के मकदुमपुर
,पट्टीनरेंद्रपुर ,पट्टीनरेंद्रपुर पूरब ,बरबसपुर ,
मदारपुर ,लोधीया ,चंदौली ,कदीरापुर ,पटैला ,कानामऊ ,मोह्दीसराय चौराहा,जमुनीया , कई गाँवों में गए और ग्रामीणों से सघन जनसंपर्क किया ,
मंत्री शैलेन्द्र यादव "ललई" ने कहा की मा.मुख्यमंत्री जी की योजनाओं और विकास के तमाम कामों के साथ साथ अपने शाहगंज विधानसभा में अपने कार्यकाल के दौरान कराये गए विकास के कामों को बताया और कहा कि .मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को भारत का विकास का आदर्श राज्य बनाने और मैंने अपनी विधानसभा शाहगंज को उत्तर प्रदेश की आदर्श विधानसभा बनाने का काम किया है और हम सबको मिलकर मुख्यमंत्री अखिलेश के हाथों को मजबूत करना है और विजय प्राप्त करनी है ।।
नुक्कड़सभा व जनसंपर्क के दौरान हर गाँव मे काफी संख्या मे जनता पहुँच कर साहस हौसला देकर समाजवादी पार्टी और काँग्रेस पार्टी को मजबूत बना रही ।
✍🏻✍🏻✍🏻
जय प्रकाश यादव
Next Story