Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सपा नेता मर्यादा की सीमा भी लांघ जा रहे, मोदी-अमित शाह को कह दिया 'आतंकवादी'
सपा नेता मर्यादा की सीमा भी लांघ जा रहे, मोदी-अमित शाह को कह दिया 'आतंकवादी'
BY Suryakant Pathak20 Feb 2017 1:51 AM GMT
X
Suryakant Pathak20 Feb 2017 1:51 AM GMT
लखनऊ : यूपी में एक दूसरे पर वार-पलटवार में नेता मर्यादा की सीमा भी लांघ जा रहे हैं. कल पीएम के हमले के बाद तिलमिलाई समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और प्रवक्ता ने विवादित बयान दे दिया. सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को आतंकवादी कह दिया.
पीएम के लिए आतंकवादी जैसे शब्द का प्रयोग करने वाले हैं राजेंद्र चौधरी. समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और प्रवक्ता हैं. राजेंद्र चौधरी कल जब मीडिया के सामने आए तो बीजेपी पर तो खूब बरसे ही. इसी बीच वे मर्यादा की सीमा भी लांघ गए.
मौजूद पत्रकारों ने जब राजेंद्र चौधरी से ये सवाल पूछा कि आखिर पीएम के लिए ऐसी भाषा क्यों, तो न सिर्फ वे अपनी बात पर अड़े रहे दलील भी देने लगे. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता का ये बयान बता रहा है कि चुनाव में एक दूसरे पर पलड़ा भारी बताने के लिए नेता किसी सीमा को लांघने के लिए तैयार हैं.
हद तो तब हो गई जब प्रेस कॉन्फ्रेंस से जाते जाते राजेंद्र चौधरी ने पत्रकारों से पूछ लिया कि वो जो (आतंकवादी वाला बयान) पीएम के लिए उन्होंने कहा है वो रिकॉर्ड हुआ है या नहीं. इस बयान को लेकर भी सियासत गर्म है.
Next Story